Umesh Yadav will replace Jasprit Bumrah in India's Test squad for the home series against South Africa, starting from October 2, the BCCI said in a press release. According to the release from BCCI, Jasprit Bumrah has sustained a minor stress fracture in his lower back and has been ruled out of the Test series against South Africa. Umesh Yadav last played a Test match during India's tour of Australia in 2018. The news comes as a major setback for India as Jasprit Bumrah was in phenomenal form during the West Indies tour.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि पीठ के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर की वजह से वह आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 साल के जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय स्क्वॉड में लाया गया है. T20I सीरीज 1-1 से बराबर कर अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर दबाव बना दिया है।
#JaspritBumrah #UmeshYadav #Stressfracture